शहर में फिर वृद्धजन सुरक्षा अभियानः बीमार वृद्वों से फोन कर ली जा रही स्वास्थ्य की जानकारी

जबलपुर , यशभारत। कोरोना के संक्रमण से गम्भीर रोगों से पीड़ित बुजुर्गों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये प्रशासन द्वारा एक बार फिर वृद्धजन सुरक्षा अभियान प्रारम्भ किया गया है । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर चलाये जा रहे इस अभियान के तहत दूसरी लहर के दौरान चिन्हित 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमारबिडिटी वाले व्यक्तियों से कोरोना कण्ट्रोल रूम द्वारा मोबाइल फोन पर संपर्क कर उनके स्वास्थ की जानकारी ली जा रही है । ऐसे बुजुर्गों को समय पर दवाईयां लेने एवं घर पर ही रहने तथा सभी जरूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी रही है तथा लक्षण दिखाई देने पर तत्काल समीप के फीवर क्लीनिक जाकर चिकित्सकीय परामर्श लेने का आग्रह किया जा रहा है ताकि समय पर समुचित उपचार प्रारंभ हो सके और आवश्यकता हो तो हाॅस्पिटलाइजेशन में देर न हो ।
ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री शर्मा की पहल पर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिले में चलाये गये वृद्धजन सुरक्षा अभियान के काफी सकारात्मक परिणाम दिखाई दिये थे। पिछली बार चलाये गये इस अभियान में 60 वर्ष से अधिक की आयु वाले करीब 50 हजार से अधिक कोमारबिडिटी वाले वृद्धजनों को चिन्हित किया गया था तथा उनका डेटा संकलित किया गया था।