शहर में खुलेआम बिक रही अवैध शराब : हनुमानताल और घमापुर में 40 हजार की शराब जब्त

जबलपुर, यशभारत। शराब माफियाओं के हौंसले इनदिनों सांतवे आसमान पर है। जिसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब पुलिस ने खुलेआम शराब बेंच रहे दो आरोपियों को उस वक्त दबोच लिया जब वह भारी मात्रा में शराब रखकर ग्राहकों केा सप्लाई करने की फिरार में था। दोनों से पुलिस ने करीब चालीस हजार की मदिरा जब्त की है।
थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि सूचना मिली कि रविदास नगर पहाडिय़ा निवासी बादल चौधरी अपने घर के पीछे भारी मात्रा में शराब बेचने के लिये रखा है, सूचना पर बादल चौधरी 33 वर्ष निवासी रविदास नगर पहाडिय़ा, हनुमानताल को दबोचकर जब तलाशी ली गई तो घर के पीछे 6 खाकी रंग के कार्टून रखे मिले, जिन्हें खोलकर देखने पर कुल 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 20 हजार रूपये की पाई गई। इसी प्रकार घमापुर में झामनदास चौक के पास नाले के पास घेराबंदी कर निहाल चौधरी उर्फ सैगल 20 वर्ष को बदोचकर 305 पाव देशी शराब कीमती लगभग 20 हजार रूपये जब्त की गई।