शहर में खप रहा कटनी का गांजा, बुलेट से आ रही थी गांजे की खेप : पनागर, रांझी में 3 तस्करों को दबोचा, एक मोबाइल, नगदी सहित 1 लाख का गांजा बरामद

https://youtu.be/LJ0DVc8JwNshttps://youtu.be/LJ0DVc8JwNs
जबलपुर, यशभारत। शहर में कटनी से गांजे की बड़ी खेप आ रही है। जिसके बाद रांझी और पनागर पुलिस सहित क्राइम ब्रांच ने तीन गांजा तस्करों को एक लाख की गांजे की खेप के साथ दबोच लिया। आरोपी कटनी से बुलेट में सवार होकर ग्राहक को गंाजा स्पलाइ करने आ रहे थे। तभी धर लिए गए। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि देर रात क्राईम बं्राच को सूचना मिली कि सिहोरा तरफ से बुलट बाइक में दो तस्कर गांजे की खेप लेकर आ रहे है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर क्राईम बं्राच के साथ सिहोरा एन एच 30 रोड पर दबिश दी। जहां पुलिस को देखकर भाग रहे बुलेट सवार शक्ति सिंह पिता माधवसिंह 21 वर्ष निवासी कटनी तथा अभिषेक कुशवाहा पिता भगवान दास कुशवाहा 20 वर्ष निवासी कटनी को दबोचकर 7 किलो गांजा जब्त किया। तो वहीं , रांझी बड़ा पत्थर में मुस्तैद पुलिस ने आकाश उर्फ गंगू यादव को दबोच लिया। जिससे पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा सहित मोबाइल एवं नगद 1 हजार 800 रूपये जब्त किए गए।