शहर पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण टीम : जोन 1 और 16 पहुंचे, लिया सफाई का जायजा

जबलपुर, यशभारत। स्वच्छ सर्वेक्षण और ओडीएफ टीम शहर पहुंची है। जिसके बाद आज सुबह से ही टीम के सभी सदस्य शहर के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर साफ-सफ ाई का जायजा ले रहे हैं। टीम के आने के पहले तो नगर निगम का पूरा अमला मेहनत कर ही रहा था, लेकिन टीम के आने के बाद अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी एक्टिव मोड पर आ गए हैं।
दिल्ली से आई टीम के मेंबर सबसे पहले जोन क्रमांक 1 और 16 पहुंचे थे, जहां उन्होंने साफ-सफ ाई सहित सर्वेक्षण के अन्य मानदंडों का जायजा लिया। बताया जा रहा है, कि दिल्ली से सर्वे करने आई टीम का कम से कम दो से तीन दिन तक शहर में डेरा रहेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण में कुल 7500 अंक हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 3000 अंक डिजिटल ट्रेकिंग और सफ ाई मित्र सुरक्षा पर, स्टार रेटिंग पर 2250 अंक और सिटीजन वॉइस पर भी 2250 अंक निर्धारित किए हैं। सर्वे की बात करें तो दिल्ली से आए मेंबर चार टीमें बनाकर शहर में सर्वे करेंगे।