जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

शहर की बढ़ती आबादी के कारण भविष्य के लिए अनेक जन समस्याएं बढ़ने की संभावना है : कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके 

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के साथ हुई चाय पर चर्चा....

मण्डला | मण्डला की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के प्रति विश्वास जताते हुए स्पष्ट जनादेश दिया है, क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भरोसा किया है निश्चित रूप से मण्डला शहर को स्वच्छ सुंदर विकसित बनाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं यह हमारा सौभाग्य है कि मण्डला प्राकृतिक रूप से सुंदर है, लेकिन शहर की बढ़ती आबादी के कारण भविष्य के लिए अनेक जन समस्याएं बढ़ने की संभावना है, इसको दृष्टिगत रखते हुए शहर विकास के कार्यों के लिए आम नागरिकों एवं मीडिया के सुझाव को लेकर कार्ययोजना तैयार कर मण्डला शहर को एक आदर्श शहर बनाने का हम प्रयास करेंगे।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तय किया है कि शहर के रोजगार मूलक विकास एवं जनसुविधा को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्व तरीके से पूरा करें । उक्त आशय के उदगार भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित मीडिया के साथ हुई चाय पर चर्चा में मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार, नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया सहित जिले के पत्रकारगण उपस्थित थे।

पत्रकारों के साथ हुई चाय पर चर्चा में श्रीमति उइके ने कहा कि मण्डला शहर का विकास होगा तो रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे इसलिए उदय चौंक की पुरानी खाई का विकास और सौंदर्यीकरण छोटे रपटा पुल का सौंदर्यीकरण नर्मदा जी के घाटों का सौंदर्यीकरण जैसे अनेक कार्य हमारी प्राथमिकता में हैं हाल ही में जिला चिकित्सालय में आमजनता की सुविधा के लिए 10 बिस्तर वाला आई.सी.यू. यूनिट लोकार्पित किया गया है जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधा बढ़ाई गयी है। कायाकल्प योजना के तहत मण्डला नगर की सड़कों का सौदर्यीकरण किया जा रहा है।

 

इन कार्यों में गुणवत्ता की कमी की शिकायत मिली है उसे समय पर पूर्ण किया जायेगा साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों का सौदर्यीकरण करने की योजना तैयार की गयी है शहर के हर चौराहे को विकसित करने की योजना है। मण्डला नगर में एल.आई.सी.के पास नया तहसील कार्यालय आमजनता की सुविधा के लिए शीघ्र ही समर्पित होगा तथा नये कलेक्टर भवन निर्माण की योजना भी तैयार की जा रही है ज्ञानदीप स्कूल के सामने शासकीय भवन की भूमि में चौपाटी, कार पार्किंग, व्यावसायिक मार्केट आदि निर्माण की कार्ययोजना तैयार की जा रही है बस स्टेंड को नगर से बाहर शिफ्ट करने की योजना है साथ ही ऑटोरिक्शा स्टेंड शासकीय बसस्टेंड में निकट भविष्य में बनाया जायेगा।

 

इस अवसर पर पत्रकारों ने नगर में बढ़ते अतिक्रमण एवं यातायात की अव्यवस्था को लेकर उनके समाधान के लिए सुझाव दिये उन्होंने बताया कि नगर के सभी मुख्यमंत्री आरोग्य केंद्र बंद पड़े हैं यदि ओपीडी शीघ्र चालू होगी तो मरीजों को चिकित्सा सुविधा सहज उपलब्ध हो सकेगी।

 

पत्रकार भवन, खेल परिसर नगरपालिका की दुकानों का नवीनीकरण मैरिज गार्डन में पार्किंग की व्यवस्था, कटरा से बिंझिया तक रोड का चौंड़ीकरण जेल ,वनवासी सेवा मण्डल उद्यानकी विभाग की लंबी चौंड़ी जमीन का शहर के विकास के लिए समीक्षा करना तथा मण्डला नगर की सीवर लाईन तथा स्वच्छता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। वहीं सुभाषचंद्र वार्ड में लगभग 70 वर्षों से निर्मित मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के गोदामों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button