शहर कांग्रेस ने अग्नि दुर्घटना से दिवंगत हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि: घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

जबलपुर यश भारत |शहर कांग्रेस ने बुधवार की शाम वंदे मातरम चौक पर सिविक सेंटर में कैंडल जलाकर न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की अग्नि दुर्घटना से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी|
महापौर जगत बहादुर अन्नू पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव पूर्व सेवादल अध्यक्ष झल्ले लाल जैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश उपाध्याय पार्षद अमरीश मिश्रा हर्षित यादव राजेश सोनकर मुकेश राठौर , चंदन श्रीवास्तव रामदास यादव सुभाष यादव विजय यादव रामकुमार यादव महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कमलेश यादव श्रीमती मनीषा अवस्थी ने अपने उद्बोधन में गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अव्यवस्थाओं के कारण लोगों की जानें चली गई और यह घटना घटी। मेडिकल के नियमों को ताक पर रखकर अस्पतालों को चलाने दी गई अनुमति के कारन यह घटना घटी। लोगों की जान नहीं बच सकी और 8 लोगों की जानें चली गई। एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल होना पड़ा। जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है शासन उचित कार्रवाई करें । दोषियों को दंडित करें और अस्पताल मालिकों से दिवंगत के परिजनों व घायल हुए लोगों को उचित मुआवजा दिलाए।
महात्मा गांधी वार्ड पार्षद हर्षित यादव एवं कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि के पश्चात बगलामुखी मंदिर में जाकर प्रार्थना की। इस प्रकार की घटना कभी ना घटे और ना ही ऐसी कभी परिस्थितियां बने।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंबल विश्वकर्मा ,युवराज तिवारी, यशु निखरा, संजय गोस्वामी जय ठाकुर शैलेश राठौर आलोक गुप्ता विनय कुशवाहा अंकित वर्मा अरुण शर्मा शुभम अवस्थी राहुल सोनी ऋषि केशरवानी अंकुर गुप्ता अंकुर यादव अक्षय दीवान रवि बॉबी यादव सौरभ सोनी राज यादव आयुष विश्वकर्मा राहुल अग्रवाल आदित्य खंडेलवाल सुन्नी अवस्थी आदित्य पाल रिशव यादव रामू यादव रोहित सचदेवा सागर कर्षा छोटू बर्मन सौरव सोनी आदि उपस्थित थे।