देश

शहर आपका, सुझावों का स्वागत, योजना बनाकर करेंगे शहर का विकास, पत्रकारों से मुलाकात में बोली आयुक्त तपस्या परिहार

कटनी, यश भारत। यह शहर आपका है। हमारी पोस्टिंग तो कुछ दिन के लिए ही होती है और फिर हमें दूसरे शहर जाना होता है। आपका शहर कैसा होना चाहिए। यह शहर के लोगों को ही तय करना है। सभी के सहयोग से हम शहर को बेहतर बनाने के प्रयास करेंगे। यह कहना है नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार का। नवागत कमिश्नर आज एमआईसी सभागार में पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने पहले अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कहा कि सीवरेज प्रॉजेक्ट में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई है। निरीक्षण के दौरान विसंगतियां सामने आने के बाद नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा शहर में आवारा पशुओं और शहर में घूम रहे स्वानो कि समस्या को लेकर निगमायुक्त का कहना था कि इसको लेकर योजनबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। इसी के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस रहेगा। कचरा कलेक्शन को लेकर भी जो समस्याएं सामने आई है, इसको लेकर भी प्लान बनाया जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप शहर में रहते हैं। आपके द्वारा जो भी समस्याएं बताई जाएंगी। उसका समय पर निराकरण कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। पत्रकारवार्ता में नगर निगम उपायुक्त शैलेश गुप्ता, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, उपयंत्री आदेश जैन उपस्थित रहे।बScreenshot 20250923 133920 Photos2

Screenshot 20250923 133924 Photos2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button