चिकिन पकाने के बहाने घर में घुसा और फिर रैकी कर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत।
शहपुरा के ग्राम नटवारा में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का खुलासा
साक्ष्य मिटाने आरोपी ने जलाए कपड़े, बार-बार बयान बदलने से पुलिस को हुआ शक
शहपुरा के ग्राम नटवारा में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले हैवान युवक को पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी नटवारा गांव का ही है जिसका नाम हल्कू गौंड़ 22 वर्ष सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी ने साक्ष्य मिटाने अपने कपड़े भी जला दिए थे। लेकिन बार-बार बयान बदलने से शक के घेरे में आया हल्कू पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि आरोपी का घर पीड़िता के घर से कुछ दूरी पर ही है। घटना स्थल के बाद जांच कर रही पुलिस की टीम को सीसी टीवी फुटेज मिला जिसमें एक संदिग्ध युवक चिकिन दुकान से लेता दिखा। फिर पुलिस ने उससे सघन पूछताछ की। पूछताछ में संदिग्ध युवक ने बार-बार अलग-अलग बयान दिए। पुलिस को बयान में आरोपी ने बताया कि वह 17 मार्च को शहपुरा के बाहर गया था और 23 मार्च को वापस आया। बयान बार- बार बदलने से पुलिस को शक हुआ और फिर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। जिसमें आरोपी हल्कू गौंड़ 22 वर्ष निवासी ग्राम नटवारा ने स्वीकार करते हुए बताया कि उसने शराब के नशे में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है।
चिकिन पकाने गया था पीड़िता के घर
पूछताछ में हल्कू ने यह भी पुलिस को बताया कि उसने पहले चिकिन लिया और फिर उसे पकाने के लिए पीड़िता के घर पहुंचा, वहां कुछ देर रूकने के बाद जब सब सो गए तो वह बच्ची को उठाकर खेत ले गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में भी पीड़िता के घर कच्चा चिकिन पकाने ले गया था। उल्लेखनीय है कि विगत 22 मार्च की रात करीब 12 से ढाई बजे के बीच अज्ञात के द्वारा 3 साल की मासूम बच्ची को घर से उठाकर ले जाया गया था और फिर घर से दूर खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद दरिंदा बच्ची को छोड़कर भाग निकला था जिसके बाद परिजनों ने शहपुरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान पुलिस को घटना स्थल के पास से एक पॉलीथिन में 250 ग्राम चिकिन, एक देशी शराब पाव और बहादुर कंपनी की हवाई चप्प्ल मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ी और फिर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।