शहपुरा में अध़ेड़ महिला फांसी पर झूली : तनाव में आकर उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर, यशभारत। थाना शहपुरा के ग्राम नटवारा में आज मंगलवार को सुबह एक अधेड़ महिला ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की प्रांरभिक जांच में पता चला है कि किसी मामले में महिला तनाव में थी। जिसके बाद ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार संजय मेेहरा 20 वर्ष निवासी ग्राम नटवारा ने सूचना दी कि उसके घर के बाजू में बड़े पापा राकेश मेहरा अपने परिवार सहित रहते है। आज सुवह लगभग 6 बजे बड़े पापा की रोने की आवाज आने पर जाकर देखा तो बड़ी मम्मी श्रीमती ज्योति मेेहरा 50 वर्ष घर के बाहर बिही के पेड़ के पास मृत पड़ी थीं । बड़े पापा ने बताया कि घर के बाहर निकला तो देखा कि ज्योति घर के बाहर बिही के पेड़ से मृत अवस्था में फ ांसी पर लटकी थी, जिसे फ ांसी से उतार लिया है। रात में ज्योति ने घर के पास बिही के पेड़ से फ ांसी लगा ली है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।