शहपुरा अस्पताल में पदस्थ बीएमओ डाॅ. सत्येन्द्र परस्ते को हटाने की माँग : एसडीएम शहपुरा को युवा समूह ने सौंपा ज्ञापन

यश भारत, शहपुरा। आज युवा समूह के द्वारा एसडीएम कार्यालय शहपुरा पहुंचकर डॉक्टर सत्येंद्र परस्ते बीएमओ शहपुरा की कर प्रणाली को देखते हुए लिखित आवेदन दिया हैं दिए गए ज्ञापन में उल्लेख है कि शहपुरा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र परस्ते कई वर्षों से यहां पदस्थ है। पूर्व में एक महिला ने इनके ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया था।
जिसमें धारा 354 के तहत शहपुरा पुलिस थाना में मामला दर्ज है। इस मामले पर कमिश्नर् जबलपुर ने डॉ. सत्येन्द्र परस्ते को यहाँ से हटाकर जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में पदस्थ करवा दिया था। इसके बावजूद भी अपने राजनैतिक प्रभाव का उपयोग करके यहाँ पर पदस्थ है। डॉ. सत्येन्द्र परस्ते के यहाँ रहने से अस्पताल की व्यवस्था चरमराई हुई है। मरीजों को सही ईलाज भी नहीं मिल पा रहा है।
डॉ. सत्येन्द्र परस्ते द्वारा एन.आर.सी. में केयर टेकर सहित अन्य भर्तियाँ अवैध रूप से मनमाने ढंग से कर ली गई है जिसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डिण्डौरी तक भी हो चुकी है। लेकिन राजनैतिक रसूख के कारण डॉ. सतेन्द्र परस्ते अभी भी शहपुरा अस्पताल में पदस्थ है।
युवा समूह ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए यह मांग की है की हमारी मांगों और शिकायत पर यथाशीघ्र ध्यान देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा में पदस्थ मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र परस्ते तत्काल हटाया जावे जो कि जनहित में होगा डॉ. सत्येन्द्र परस्ते के यहाँ रहने से निष्पक्ष लोकसभा चुनाव प्रभावित होगा।