
छतरपुर जिले में एक बार फिर शराब पीने से एक साथ दो युवाओं की माैत का मामला सामने आया है। शराब पीने के कुछ घंटे के बाद ही एक ही गांव के दोनाें युवकों ने दम ताेड़ दिया। इन मौतों से इलाके में हड़कंप मच गया है। परिवारवालों का आरोप है कि शराब जहरीली थी, इसी कारण उनकी मौत हुई है। मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के परिवार वाले भी शव लेकर गढ़ीमलहरा थाना लेकर पहुंचे।
गुरसारी गांव के रहने वाले 26 साल के मूरत सिंह पुत्र श्यामलाल यादव और 30 साल के राजेंद्र पुत्र बाबूराम राजपूत ने रविवार को दिन में शराब पी थी। कुछ घंटे बाद ही उनकी हालत बिगड़ी और फिर उनकी मौत हो गई। परिजनों को शराब के जहरीली होने की आशंका है। परिजनों ने गढ़ीमलहरा पहुंचकर घटनाक्रम की पुलिस को जानकारी दी। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रवि उपाध्याय टीम के साथ गांव पहुंचे और जांच शुरू की।
सैकड़ों ग्रामीणों ने दिया था आवेदन
ग्रामीणों का कहना है कि महाराजपुर तहसील क्षेत्र के गढ़ीमलहरा और महाराजपुर थाना क्षेत्र उत्तरप्रदेश की सीमा से लगते हैं, जिसके कारण यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार होता है। जिलेभर में शराब माफिया और शराब ठेकेदार गांव-गांव और गली-गली में धड़ल्ले से अवैध और जहरीली शराब बिकवा रहे हैं। हाल ही में अवैध शराब को लेकर इसी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने सरपंच सहित SP ऑफिस पहुंचकर नकली शराब को लेकर आवेदन दिया था।