शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं
यातायात एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल, थाना प्रभारी पल्लवी पांडे ने की कार्रवाई, अनेक वाहनों को किया जब्त

जबलपुर, यशभारत। सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जिसके चलते अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है। पुलिस लगातार वाहन के साथ वाहन चालकों की भी चैंकिंग कर रही है। पुलिस का मामना है कि शराब पीकर वाहन चलाने के कारण शहर में सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है। जिसपर अंकुश लगाने के लिए एएसपी संजय अग्रवाल टीम के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान अनेक वाहनों को पुलिस ने जब्त किया।
सुप्रीम कोर्ट से बनी कमेटी के निर्देश पर यातायात पुलिस सक्रिय हो गयी है। सड़क हादसों का लगातार बढ़ रहे ग्राफ के चलते शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर, वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है। गुरुवार की रात थाना सिविल लाइन रेल्वे पुल नंबर एक में चैकिंग अभियान के चलते पुलिस की कार्रवाई के दौरान अनेक वाहन चालकों ने पुलिस के अभियान को धता बताते हुए धड़ल्ले से शराब पीकर वाहन चला रहे थे। जिसके बाद उनके वाहन जब्त किए गए। एएसपी श्री अग्रवाल ने कहा कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।