शराब तस्करों का गढ़ बन गया संस्कारधानी : क्राइम ब्रांच ने अनेक थानों से शराब का जखीरा किया बरामद, कार, 2 एक्सिस, 1 स्कूटी जब्त

जबलपुर, यशभारत। संस्कारधानी में इनदिनों जगह-जगह अवैध शराब बेचने का बोलबाला है। तस्कर खुलेआम लोगों को मदिरा परोस रहे है। जिसकी बानगी कोतवाली, हनुमानताल, गोरखपुर, ओमती में उस वक्त देखने मिली जब क्राइम ब्रांच और पुलिस ने जगह-जगह दबिश देकर अवैध शराब का जखीरा बरामद कर, कार दो एक्सिस और एक स्कूटी जब्त की है। मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रंाच की टीम द्वारा चंडालभाटा के पास दबिस देकर जायलो क्रमांक एमपी 17 सीए 3524 में अवैध रूप से शराब ले जा रहे आरोपी सुनील राजपूत 52 वर्ष निवासी विजयनगर एवं प्रेमकिशोर गुप्ता 53 वर्ष निवासी विजयनग को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 36 बाटल रायल स्टेग, 12 बाटल बकार्डी रम, 20 पाव रायल स्टेग अंग्रेजी शराब मय जायलो कार के जब्त की गई। इसी प्रकार ओमती के भवरताल गार्डन के पास दबिश देते हुये आरोपी सागर चौधरी 22 वर्ष निवासी सिद्धबाबा की एक्सिस स्कूटी जब्त की गई। जिसमें 50 पाव देशी शराब जब्त की गई। साथ ही तुलाराम चौक में बिना नम्बर की एक्सिस में अवैध रूप से शराब ले जाते हुये आरोपी सूरज
करोसिया 22 वर्ष निवासी लटकारी का पड़ाव को 50 पाव देशी शराब के साथ पकड़ा गया। तो वहीं थाना गोरखपुर अन्तर्गत रामपुर इमलीपुरा में दबिश देते हुये राकेश माली उर्फ सोनू 30 वर्ष निवासी आजाद चौक रामपुर स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस व्ही 5490 में 100 पाव देशी शराब ले जाते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। तो वहीं थाना हनुमानताल के अनवरगंज मस्जिद के पास दबिश देते हुये श्रीकांत गोस्वामी 22 वर्ष निवासी खिन्नी मोहल्ला कोतवाली को 12 बाटल रायल स्टेग शराब के साथ हाथ पकड़ा गया।