जबलपुरमध्य प्रदेश
शराब के नशे में पुलिया में समा गया अधेड़ : मौत
दो-तीन पहले निकला था घर से, पुलिस पड़ताल जारी

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार के बीटा सिद्ध नगर में आज रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाले पर बनी पुलिया के नीचे एक अधेड़ की लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अधेड़ शराब का आदि था, कयाश लगाए जा रहे है कि नशे के चलते अधेड़ पुलिया में समा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव साहू ने बताया कि मृतक का शव पुलिस में मिला है। जिसकी शिनाख्तगी शिकारी उर्फ प्रदीप महादेव प्रसाद धानू 55 साल, निवासी राजीव गांधी नगर थाना केंट के रुप में हई है। होली उत्सव में शराबखोरी के नशे में शायद अधेड़ पुलिस में गिर गया था, अधेड़ दो-तीन दिन पहले घर से निकाला था। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।