शराब के अवैध ठिकानों पर आबकारी विभाग ने दी दबिश : मच गया हड़कंप, अवैध शराब का मिला जखीरा

सिवनी यश भारत-जिले का आबकारी अमला अवैध शराब निर्माण, बिक्री और परिवहन पर अंकुश लगाने सक्रिय नजर आ रहा है। अवैध शराब का काम करने वालो पर कार्यवाही कर रहा है। जहां शराब के अवैध ठिकानों पर दबिश देकर अवैध शराब जप्त कर 3 लोगो पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर व आबकारी अधिकारी ने अवैध शराब विशेषतः अमानक स्तर पर बनाई जाने वाली हाथभट्टी शराब जिसके सेवन से मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है।
और इसका सेवन करने वाले की मृत्यु तक होने की संभावना होती है। पर नियंत्रण लगाए जाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने एवं कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद आबकारी सिवनी के केवलारी क्षेत्र में ग्राम अहरवाड़ा और ग्राम ग्वारी में छापा मारा गया। इसमें एक अज्ञात व्यकि और दो ज्ञातव्यक्तियों सहित कुल तीन आपराधिक प्रकरण कायम किए गए। आरोपी सेवा परते आत्मज दहाड़ सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम ग्वारी केवलारी और संतोष टेकाम आत्मज सुखलाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम ग्वारी केवलारी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण कायम किया गया l कार्यवाही के अंतर्गत 22 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब , 1150 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन जप्त की किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख बीस हजार रुपए है। कार्यवाही में आबकारी सिवनी मंडल के अंतर्गत शहर वृत, दक्षिण वृत्त एवं उत्तर वृत्त के आबकारी अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।