शराब के अवैध ठिकानों पर आबकारी अमले ने दी दबिश : 21 हजार कीमत की शराब और महुआ लाहन जप्त,2 लोगो पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

सिवनी यश भारत:-जिले में अवैध शराब का काम करने वाले सक्रीय है। जिन पर अंकुश लगाने का प्रयास आबकारी विभाग कर रहा है। जहां सुबह के समय आबकारी अमले ने शराब के अवैध ठिकानो पर दबिश देकर 210000 कीमत की शराब व महुआ लाहन बरामद की है। और 2 लोगो पर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने दोपहर 3:30 बजे जानकारी।देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ स्थानों पर शराब का अवैध काम किया जा रहा है। जिसके बाद टीम बनाकर कलेक्टर सिवनी संस्कृति जैन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के निर्देशन में आबकारी विभाग सिवनी के समस्त पांच वृत्तों के कार्यपालिक स्टॉफ के द्वारा सिवनी शहर के निकट ग्राम बामनदेही के नाले में अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के अड्डों को नष्ट किया गया है। और कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला महुआ लाहन भारी मात्रा में बरामद कर नष्ट किया गया है। मौके पर कोई आरोपी उपस्थित नहीं मिलने के कारण आबकारी शहर वृत्त के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है। इसके अलावा सी एम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर आबकारी उत्तर वृत्त में दो आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।
जिनमें आरोपी देवकी बाई पत्नी इंदरलाल परते उम्र 60 वर्ष निवासी केसला थाना बरघाट, होरीलाल वट्टी आत्मज नारू वट्टी उम्र 48 वर्ष निवासी उलट थाना बरघाट के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) (क) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया है। कार्यवाही में 45 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब, 1960 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 210,000 रूपए है। आज की छापामार कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल, खुशबू प्रिया मरावी एवं रवींद्र लिल्हारे और अन्य आबकारी कर्मचारी मौजूद रहे।