शराबी बेटे ने विकलांग माँ पर किया फावड़े से हमला : गालीगलौच करने से किया था मना, पीडि़ता अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के इमलहापुरा में एक शराबी बेटे ने अपनी सारी सीमाएं लांघते हुए विकलांग मां से जमकर मारपीट करते हुए फावड़े से सिर में हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। दरअसल बेटा शराब पीकर आया था और जमकर गालीगलौच कर रहा था, जिसे मां समझा रही है। लेकिन तभी आगबबूला हुए आरोपी बेटे ने आंव देखा ना तांव और हमला बोल दिया। जिसके बाद आनन-फानन में पीडि़ता को मेेडिकल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती छोटी बाई कोल 85 वर्ष निवासी इमलहापुरा ने बताया कि उसके साथ उसकी बेटी श्याम बाई और नाती आकाश कोल रहते हैं । देर रात नाती आकाश कोल शराब पीकर घर आया और अपनी मां श्याम बाई के साथ गाली गलौज करने लगा। उसकी बेटी श्याम बाई जो बिकलांग है, खिसक-खिसक कर दरवाजे पर पहुंची और वहां खड़े आकाश को गाली देने से मना करने लगी। लेकिन तभी आकाश ने फ ावड़े से हमलाकर श्याम बाई के सिर में दनादन वार कर दिए और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। मोहल्ले की औरतें उसकी बेटी को इलाज हेतु 108 से शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर गयीं जहंा से डाक्टर ने मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफ र कर दिया है।