शराबियों पर चला पुलिस का डंडा : 3 दिनों में करीब 205 के खिलाफ की कार्रवाइयां

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पुलिस शराबियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसके चलते सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 154 तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 50 वाहन चालकों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही की गई। ताकि शांति व्यवस्था के साथ ही साथ सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लग सके।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा अहाते 1 अप्रैल से बंद कर दिये गये है, अहाते बंद होने के कारण शराब दुकान के आसपास एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी की शिकायतें अधिक आने लगी, जिसे गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने जिले में पदस्थ समस्त शहर एवं देहात थाना प्रभारियों को शराब दुकान के आसपास एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालें के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रियंका शुक्ला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में अनुभाग के थानों में थाना प्रभारियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी करने वाले 70 एवं 26 शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस प्रकार पिछले 3 दिनों में सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी करने वाले 154 और 50 शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।