जबलपुरमध्य प्रदेश
शपथ लेते ही महापौर अन्नू सिंह का पहला उद्घोष: जय नर्मदा मैया की , जय जबलपुर


जबलपुर, यशभारत। जगत बहादुर सिंह अन्नू ने 21 वें महापौर के रूप में आज रविवार को शपथ लेते हुए पहले उद्घोष में नर्मदा मैया को प्रणाम कर जय जबलपुर के नारे लगाए। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व वित्त मंत्री, विधायक तरूण भनोत, विधायक लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, संजय यादव, अधिवक्ता वरूण तन्खा, पूर्व महाअधिवक्ता शशांक शेखर, सहित कांग्रेस वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह में महापौर अन्नू सिंह सबसे पहले संतों का आर्शीवाद लिया। अन्नू सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर एक खूबसूरत शहर का निर्माण करना है। महापौर ने मंच से कहा कि आज दुखी हूं क्योंकि मैं चाहता था कि भाजपा नेता और पार्षद एक साथ मेरे साथ शपथ लेते तो अच्छा होता। फिर भी कोई बात नहीं आगे सबको साथ लेकर काम करूंगा।