शनिवार को इन काॅलोनी में नहीं आएगा पीने का पानी, राइजिन पाइप लाइन लीकेज में खराबी

जबलपुर यशभारत। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री और जल विभाग के प्रमुख कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि रांझी पंप हाउस से संजय नगर बैंक आधारताल एवं शोभापुर टंकी को भरने वाली 16 मेन राइजिन पाइप लाइन लीकेज सुधार कार्य रांझी पंप हाउस में आज 08 अक्टूबर को किया जाना है, जिसके चलते सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि सुधार कार्य के कारण संजय नगर, आधारताल, न्यू शोभापुर, बजरंग नगर, संजय नगर रांझी टंकियो से सायंकालीन जलापूर्ति अवरूद्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी उन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से नागरिकों को जलापूर्ति कराई जाएगी। उक्त अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एम आई सी सदस्य एवं विभाग प्रभारी श्रीमती एकता गुप्ता तथा प्रभारी निगमायुक्त महेश कोरी ने खेद व्यक्त किया है।