शक में पत्नी की हत्या, फिर सुसाइड:नोट में लिखा- प्रेमी के कहने पर पत्नी ने मुझे जहर दिया, इसलिए उसे मार रहा हूं; जुलाई में की थी दूसरी शादी

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर मॉर्चरी में रखवा दिया है। दोनों का आज पोस्टमॉर्टम होगा।
सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे ने बताया कि गुरुवार शाम को कंकाली मोहल्ले में 32 वर्षीय रज्जू चौधरी ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी ललिता बाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी लगा ली। युवक की छह महीने पहले ही शादी हुई थी। वह पिता की वेल्डिंग दुकान पर ही युवक काम करता था। युवक के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि, ‘मैं रज्जू इस बात को लिख रहा हूं, कि मेरी बीवी जय से प्यार करती थी। उसके कहने पर मुझे पारा नाम का जहर दे दिया है, इसलिए मैं उसे मार रहा हूं, खुद को भी मार रहा हूं।’
थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुव्रे ने बताया कि 13 जनवरी गुरूवार को शाम 6 बजे कंकाली मोहल्ला निवासी रज्जू चैधरी के द्वारा अपने घर में फांसी लगा लेने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा, रज्जू चैधरी की मां श्रीमति तुलसा बाई ने बताया कि पति रघुनाथ चैधरी की न्यू बस स्टैण्ड सिहोरा में वैल्डिंग की दुकान है, पति दुकान चले गये थे, उसकी छोटी बेटी कु. मंजू बाई, गडिया मोहल्ला में रिश्तेदारी मे रह रही है। वह दोपहर 1-30 बजे गडिया मोहल्ला बेटी के पास बेटी से मिलने गयी थी, बेटा रज्जू चैधरी एवं बहु ललिता बाई घर पर थे। शाम 4-30 बजे वह घर वापस लौटी एवं दरवाजा खेलकर देखी तो बेटा रज्जू चैधरी कमरे मे साड़ी से फंदा लगाकर लटका हुआ था, वह बाहर निकलकर चिल्लाई तो आसपास के लेाग आ गये, उसके पति भी सूचना पाकर आ गये, सभी की मदद से साड़ी काटकर रज्जू चैधरी को फांसी से नीचे उतार लिये हैं, कमरे मे ही पलंग पर पत्नि ललिता बाई भी मृत पड़ी हुई थी। पत्नि के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। कमरे में ही एक सुसाईड नोट मिला जिसमें लिखा हुआ है ‘‘ मै रज्जू इस बात को लिख रहा हूॅ, मेरी बीवी जय से प्यार करती थी, और उसके कहने पर मुझे पारा नाम का जहर दे दिया है इसलिये मैं उसे मार रहा हूॅ, खुद को भी मार रहा हूॅ । सुसाईड नोट जप्त करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर रज्जू चैधरी उम्र 32 वर्ष एवं पत्नि ललिता बाई उम्र 27 वर्ष के शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये घटित हुई घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।