रांझी व्हीकल स्टेट की खंडहर बिल्डिंग में युवती की मिली खोपड़ी और हड्डियां : पांच माह पहले घर से हुई थी गायब, प्रेमी ने ही उतारा था मौत के घाट
पुलिस ने आरोपी को दबोचा, युवती को प्रेमजाल में फंासकर बनाया था शिकार

जबलपुर, यशभारत। रांझी व्हीकल स्टेट की खंडहर बिल्डिंग में उस समय सनसनी मच गयी जब कुछ लोगों ने एक खोपड़ी और कुछ हड्डियां देखीं। इसकी सूचना रांझी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोपड़ी और हड्डियोंं को फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में भेजते हुए जांच पड़ताल की तो सुभाष नगर से गायब हुई 23 वर्षीय युवती की खोपड़ी और हड्डियां होना पाया गया। जिसके बाद अलर्ट पुलिस ने युवती के कथित प्रेमी आकाश बेन को दबोच लिया। जिसने पुलिस को बताया कि उसने ही युवती के गले में चाकू से वार कर पहले गला काटा और फिर बाद में लाश को बिल्डिंग में छुपा दिया।
रांझी पुलिस के अनुसार मई में सुभाष नगर बड़ा पत्थर रांझी से अंजली नाम की एक युवती गायब हुई थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर, युवती की काफी जगह तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
प्रेम प्रसंग के राज से उठा पर्दा
इस दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि युवती का कहीं प्रेम प्रसंग था, परिजनों के शक और पुलिस की पड़ताल के बाद जो सच सामने आया वह होश उड़ाने वाला था। पुलिस ने जब बारीकी से मामले की पड़ताल की तो यह सच सामने आते देर ना लगी कि पे्रेमी ने ही युवती को मौत के घाट उतारा था। और उसे व्हीकल स्टेट की खंडहरनुमा बिल्डिंग में छुपा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर, लगातार दबिश देते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया।
आकाश ने प्रेमजाल में फंसाया था
्रपुलिस ने बताया कि आकाश बेन उम्र 24 वर्ष गंगामईया रांझी निवासी के साथ युवती का प्रेम प्रसंग था। लिहाजा पुलिस ने जब आरोपी को दबोचकर पूछताछ की पूरा सच सामने आ गया। पकड़े गए आरोपी आकाश बेन ने बताया कि उसने ही युवती के गले में चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था और मामले को छुपाने के लिए लाश को बड़ी ही सफाई से व्हीकल की खंडहर नुमा बिल्डिंग में छुपा दिया था। लेकिन युवती की मिली खोपड़ीं और हड्डियों ने सारी सच्चाई बता दी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नहंी मिल रहा था सुराग
सूत्रों की मानें तो युवती के घर से गायब हो जाने के बाद थाने में गुम इंसान कायम था, लगातार पुलिस सूत्रों को अलर्ट कर, जानकारियां हासिल कर रही थी। लेकिन उसके बाद भी पुलिस के हाथ निराशा ही हाथ लग रही थी। लेकिन जैसे ही व्हीकल स्टेट रांझी बिल्डिंग में मिली खोपड़ी और हड्डियां युवती की होना पाया गया, अलर्ट पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।