
व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय को भोपाल क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया गया है। टीम ने गुरुवार रात उन्हें दिल्ली से पकड़ा है। टीम उन्हें भोपाल लेकर आ रही है। कुछ दिन पहले डॉ. राय ने शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा के वायरल स्क्रीनशॉट पर सवाल उठाए थे। इस मामले में डॉ. राय के खिलाफ सचिवालय के उपसचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने 27 मार्च को अजाक थाने में केस दर्ज करवाया था। इसके बाद केस को क्राइम ब्रांच काे सौंप दिया गया था।