
ग्वालियर में व्यापमं के आरोपी रहे डॉक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतका नर्सिंग स्टूडेंट थी और उसने किसी और लड़की के साथ डॉक्टर की अश्लील चैट देख ली थी। जिसके बाद हंगामा करने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। मामले को सुसाइड बताने के लिए आरोपी डॉक्टर ने शव को चादर के जरिए पंखे पर लटका दिया।
ये घटना शुक्रवार देर रात 1 बजे कुम्हारपुरा थाटीपुर कुबेर आश्रम के पीछे की है। पुलिस को शुरुआत से ही मामला संदिग्ध लग रहा था। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच में मामला साफ हो गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी भी टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। बताया जा रहा है गर्लफ्रेंड तीन दिन पहले ही आरोपी डॉक्टर के घर रहने आई थी।
मिले चोट के निशान
थाटीपुर पुलिस के मुताबिक, देर रात सूचना मिली थी कि कुबेर आश्रम के पीछे इटावा (उत्तरप्रदेश) निवासी सोनम यादव ने बॉयफ्रेंड संजीव शर्मा के फ्लैट में फांसी लगा ली है। जांच में युवती के चेहरे पर चोट के निशान थे और कमरा भी अस्त-व्यस्त पड़ा था। शुरुआती जांच में ही मामला खुदकुशी का कम हत्या का ज्यादा लग रहा था। मौके पर पहुंचे IPS ऋषिकेश मीणा ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया। उन्होंने हत्या होने का इशारा दिया।