सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा गौर मूर्ति से जय स्तंभ तक स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कर्मचारियों का जहां सम्मान किया।
इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि पूज्य महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर आज मोदी सरकार झूठी वाहवाही लूट रही है। महात्मा गांधी ने हमेशा अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया जिससे उन्हें आज राष्ट्रपिता के रूप में पूजा जाता है। कांग्रेसजनों ने दशहरा के पावन पर्व पर निकलने वाले विशाल चल के पूर्व शहर की सड़कों की साफ सफाई की। इसके उपरांत कांग्रेसजनों ने सदर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चौक पर पहुंचकर जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूज्य पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके देश में दिए योगदान पर चर्चा की तथा समस्त कांग्रेसजन वाहनों के साथ पुरानी गल्ला मंडी पहुंचकर पूज्य महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम के भजन गाए इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, रमाकांत यादव, डॉ दिनैश पटेरिया, दीनदयाल तिवारी, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, लीलाधर सूर्यवंशी, हीरालाल चौधरी, शरद पुरोहित, आनंद हेला, बिल्ली रजक, श्रीदास रैकवार, वीरेंद्र राजे, मयंक ठक्कर, रजिया खान, कल्लू पटेल, नरेश संकत, महेश अहिरवार, नीरज चौरसिया, जितेंद्र चौधरी, श्रीमती रेखा सोनी, तज्जु भाईजान, सुरेश पंजवानी, मानसिंह चौधरी, गोपाल प्रजापति, अजय राजपूत, भैयन पटेल, बाबू मछंदर, साजिद राइन आदि वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।