वैक्सीनेशन महाअभियान: 31 अगस्त के लिए स्वास्थ्य विभाग गठित की टीमें

जबलपुर, यशभारत। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चल रहा है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने 12 से 31 अगस्त वैक्सीनेशन के लिए 200 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की है। वैक्सीनेशन कार्य में तैनात किए गए अधिकारी-कर्मचारियों से कहा गया कि इस महाअभियान को सफल बनाने में लगनता से कार्य करें।
टीमों को यह मिली जिम्मेदारी
-दलों के केन्द्र प्रभारी अपने टीकाकरण केन्द्र के समस्त व् यवस्थाओं हेतं उत्तरदायी होंगे। केन्द्र प्रभारी टीकाकरण हेतु आये व्यक्तियों की लाइन लगवाने सोशल डिस्टेंपिंग का पालन करवाने, टीकाकरण टीम हेतु पानी आदि की व् यवस्था करेंगे।
– यदि टीकाकरण की गति धीमी है , तो इसकी सूचना वरिष्ठों देनी होगह।
– केन्द्र प्रभारी उनके वार्ड के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों छात्र परिवार के सदस्यों को टीकाकरण हेतु प्रेषित करेंगे।
-इसके लिए अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूल प्राचा र्यों व शिक्षकों से समन्वय बनाएंगे। Ñ
– प्रत्येक स्कूल के प्राचार्य का दायित्व होगा कि वे अपने विद्यार्थियों के अभिभावकों का पूर्णत: टीकाकरण करान सुनिश्चित करें। प्रत् य ेक वार्ड में आने वाले समस्त स्कूल प्राचार्य संबं िधत वार्ड के केन्द्र प्रभारी समन्वय बनाएंगे।
– स्वास्थ् य प्रभारी टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण दल के पहुंचने के समय की जानकारी भरेंगे , वे गूगल श् ाीट में प्रात: 10 बजे से वैक्सीने श् ान की शुरूआत के उपरांत प्रत् य ेक घ्रंटे में कितने टीके लगे उसकी जानकारी भरकर भेजने के लि ए उत्तरदाय ी होंगे।
-. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रभारी उनके वार्ड के अंतर्गत आने वाली समस्त आंगनवाड़ी में अध्यनरत बच्चों के परिवार के समसत सदस्यों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करेंगी। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से केंद्र प्रभारी समन्वय बनाएंगे।