वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टर के सख्त निर्देश: एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण की निगरानी करें

जबलपुर,यशभारत। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले में कोरोना के टीके लगाने के कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। मंगलवार को शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक की उपलब्धि पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर प्रतिदिन के लक्ष्य के अनुरूप कोरोना के टीके लगाये जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत भी बताई।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि वैक्सीनेसन को गति देने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण पर निगरानी रखनी होगी। उन्होंने ऐसे लोगों की सूची निकालने के निर्देश भी बैठक में दिये जो वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके हैं और दूसरा डोज लगवाने की उनकी समयावधि पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को मोबाइल फोन पर दूसरा डोज लगवाने मैसेज भिजवायें जायें।
पहला और दूसरा डोज लगवाने अब आॅन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा
बैठक में बताया गया कि वैक्सीनेशन अभियान के तहत कोरोना का टीका लगवाने के लिए जिले शहरी क्षेत्र में भी आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। कोरोना का टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्ति आधारकार्ड या फोटो परिचय पत्र ले जाकर टीकाकरण केन्द्र पर अब आॅन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना एवं सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरिरया भी मौजूद थे।