वैक्सिंन का दूसरा डोज लगवा कर घर पहुंचा व्यक्ति, सोने के बाद दोबारा नहीं उठा, मौत का सच पता करने स्वास्थ्य विभाग कराएगा शव का पीएम

जबलपुर। कोवैक्सीन लगवा कर घर पहुंचे 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई । मौत की असल वजह क्या रही , ये स्पष्ट नहीं हो पाया है । मजदूर की मौत के बाद हेल्थ विभाग सकते में आ गया है । कारणों का पता लगाने के लिए मंगलवार 09 नवंबर को मेडिकल कॉलेज में पीएम कराया जाएगा । पनागर पुलिस के मुताबिक बघेली वार्ड नंबर 75 निवासी रविशंकर यादव ( 45 ) मजदूरी करते थे । वह कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने सोमवार को उर्दुआ स्थित सेंटर गए थे । वहां से वैक्सीन लगवा कर वह दोपहर में लगभग डेढ़ बजे घर पहुंचे थे । भतीजे नितिन यादव के मुताबिक वह आकर सो गए थे । शाम के चार बजे के लगभग परिवार के लोग जगाने पहुंचे तो वह नहीं उठे । घबराकर वे पहले महाराजपुर , फिर अधारताल और इसके बाद दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल ले गए । वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
परिजनों का दावा वैक्सीन के चलते हुई मौत
रविशंकर यादव की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया । दावा किया कि वैक्सीन के चलते मौत हुई । परिजनों की सूचना पर पनागर पुलिस पहुंची और वैक्सीनेशन अधिकारी को इसकी सूचना दी गई । इसके बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मेडिकल के मरचुरी में रखवाया गया है । मंगलवार को शव का पीएम होगा । वैक्सीन का रिएक्शन होता तो तुरंत दिखता असर उधर , जिला वैक्सीनेशन अधिकारी डॉक्टर एसएस दाहिया ने कहा कि पूरा मामला संज्ञान में है । शव का पीएम कराया जा रहा है । इसके बाद ही पता चलेगा कि मौत की क्या वजह रही । पर एक बात साफ है कि वैक्सीन के चलते मौत नहीं हुई होगी । वैक्सीन का रिएक्शन होता तो तुरंत दिखता ।