कटनीमध्य प्रदेश

वेयर हाउस से 5-5 क्विंटल कम धान दी जा रही मिलर्स को, देसाई माता वेयर हाउस का मामला

कटनी। जिले में धान की चोरी किए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों बड़वारा तहसील के ग्राम भदौरा स्थित वेयरहाउस से खुलेआम ट्रकों से धान की बोरी चोरी किए जाने के बाद अब बहोरीबंद के पास जबलपुर जिले के ग्राम मझौली स्थित देसाई माता वेयर हाउस से धान की मिलिंग के लिए जा रहे ट्रकों में पांच पांच क्विंटल धान कम दिए जाने की शिकायत सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक कटनी जिले के राइस मिलर्स को प्रतिदिन यहां से 8-10 गाड़ी धान मिलिंग के लिए दी जा रही है लेकिन इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे में सेटिंग करते हुए प्रति गाड़ी 5-5 क्विंटल धान कम दी जा रही है। इस तरह के मामले लगातार सामने आने के बाद ना तो जिला प्रशासन द्वारा और ना ही मध्य प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के कोई कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि मझौली स्थित देसाई माता वेयर हाउस से कटनी के साथ ही मंडला जिले के राइस मिलर्स को मिलिंग के लिए धान दी जा रही है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमे मंडला जिले के एक राइस मिलर्स को तीन गाड़ी धान दिए जाने की जानकारी रिकार्ड में दर्ज कर दी गई, जबकि राइस मिलर्स का कहना है कि उसकी गाड़ी में धान की लोडिंग नहीं की गई है। यह सब मध्य प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है। जिले के राइस मिलर्स ने कलेक्टर का ध्यान इस ओर दिलाते हुए कार्यवाही की मांग की है। राइस मिलर्स का कहना है कि वेयर हाउस में चल रहा यह गोरखधंधा सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हों रहा है। 12 अगस्त से 14 अगस्त के बीच सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए तो सब सामने आ जाएगा। इसके अलावा गोदाम के स्टॉक के भौतिक सत्यापन किये जाने से भी पूरा मामला सामने आ जाएगा।

Screenshot 20240822 222954 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button