मध्य प्रदेशराज्य

वेयरहाऊस में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार  : 19 लाख रूपये का मशरूका जप्त

सिवनी यश भारतlसिवनी जिले में वेयरहाउस से अनाज व खाद्य चोरी करने वाले चोर सक्रीय है।जिनपर अंकुश लगाने पुलिस प्रयास कर रही है।जहां केवलारी पुलिस ने 10 चोरों को गिरफ्तार किया है।केवलारी थाना प्रभारी ब्रजेश उइके ने शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता एवं अति. पुलिस अधीक्षक जी.डी.शर्मा के मार्गदशर्न में एसडीपीओ आशीष भराड़े केवलारी के निर्देशन में टीम द्वारा केवलारी सहित जिला सिवनी के अन्य थाना क्षेत्र के वेयरहाऊस में चोरी करने वाली गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

केवलारी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डोकररांजी में स्थित सीताराम वेयर हाऊस एवं धानागाड़ा में स्थित सागर वेयर हाऊस से चोरो की गैंग द्वारा 148 कट्टी मवका एवं 220 कट्टी गेंहू वेयरहाऊस के शटर का ताला तोड़कर चोरी की गई थी।जिस पर अपराध पंजीबध्द किया गया था।इसी तरह थाना धूमा मकरझीर स्थित वेयरहाऊस से मसुर,चना एवं राई की कट्टियों की चोरी की गई थी।थाना छपारा के अग्रवाल गोदाम से ताला तोड़कर आरोपियों द्वारा मक्का बीज की बोरिया चोरी की गई थी।थाना धनौरा क्षेत्रान्तर्गत साजपानी वेयरहाऊस में रखी डीएपी और यूरिया खाद की बोरिया वेयरहाऊस का ताला तोड़कर की गई थी।और केवलारी थाना क्षेत्र में की गई चोरी पर कार्यवाही करते हुए संदिग्धों की धर पकड़ की गई जिन्होने गैंग बनाकर चोरी करना स्वीकार किया। तथा वेयरहाऊस से चोरी किये गये माल को खापाबाजार के गल्ला व्यापारी हरिओम साहू को चोरी का माल बेचना स्वीकार किया।जिसे भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया। कुल चोरी गया मशरूका कीमत करीब 19,00,000 रूपये।

ये हुए गिरफ्तार:-

1.सतीश उर्फ झीनो पिता छोटेलाल यादव उम्र 25 साल निवासी झलावानी माल थाना धनौरा
2.शैलु उर्फ शैलेन्द्र पिता अमनसिंह मर्सकोले उम्र 19 साल निवासी ग्राम साजपानी थाना धनौरा

3.मयंक पिता मुकेशराज सिंह मर्सकोले उम्र 21 साल निवासी साजपानी थाना धनौरा

4.आयान पिता सफीक खान उम्र 21 साल निवासी गुदना थाना धनौरा

5.बंटी उर्फ अनिल पिता हीरालाल भलावी उम्र 25 साल निवासी स्विरस्विरी थाना धनौरा

6.संजू उर्फ संजय पिता सिंदरसिंह मर्सकोले उम्र 19 साल निवासी साजपानी थाना धौरा

7.देवेन्द्र उर्फ कबीर पिता भारतसिंह मर्सकोले उम्र 21 साल निवासी ग्राम घोघरी माल थाना धनौरा

8.भानू प्रताप पिता डोमनसिंह मर्सकोले उम्र 23 साल निवासी ग्राम साजपानी थाना धनौरा

9.बंटी उर्फ भुपेन्द्र पिता वेतनसिंह मर्सकोले उम्र 23 साल निवासी ग्राम साजपानी थाना धनौरा

10.हरिओम पिता गोपाल साहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम स्वापाबाजार चौकी पलारी थानाजप्त मशरूका-

ये सामग्री हुई जप्त
(1)5 नग पीकअप गाड़ी (MP20GB3909, MP22ZF1909, MP20ZD1198,MP34G1039
एवं एक बीना नंबर पीकअप)
(2)1 नग बोलेरो कार क्रमांक-MP20TA1279
3. 220 कट्टी गेहू
4. 10 नग मोबाईल
5. 148 कट्टी मक्का
6. 97 कट्टी मक्का बीज
7. 31 कट्टी चना
8. 58 कट्टी मसूर
9. 40 कट्टी राई
कुल जप्त मशरूका कीमती करीब 74,00,000/- रूपये (बहत्तर लाख रूपये)
उपरोक्त सभी प्रकरणों में संबंधित थाना की टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App