देश

वेतन वृद्धि की एरियर राशि साढ़े 8 लाख रुपये के बिल तैयार करने बाबू ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त ने

कटनी। परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के उपरांत 10 वर्षों की वेतन वृद्धि एरियर राशि के बिल तैयार करने एवं भुगतान करवाने के एवज रिश्वत की मांग करना
आईटीआई कटनी के बाबू संदीप बर्मन को महंगा पड़ गया। शिकायत पर लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बाबू को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त ने यह ट्रेप कार्यवाही की है। बताया जाता है कि आनंद चौधरी पिता श्री सोनी लाल चौधरी अन्ना बाबा की गली बड़ा पत्थर राँझी जबलपुर की परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के उपरांत 10 वर्षों की वेतन वृद्धि के एरियर राशि 8 लाख 50 हजार के बिल तैयार करने एवं भुगतान करवाने के एवज में 6 हजार रुपये रिश्वत की मांग आईटीआई कटनी के बाबू संदीप बर्मन द्वारा की जा रही थी। जिसकी शिकायत आनंद चौधरी ने लोकयुक्त जबलपुर से की थी। शिकायत सत्यापन के उपरांत आज 4 मार्च को शासकीय आई.टी.आई. कार्यालय में संदीप बर्मन को 5 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया तथा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल की मुख्य भूमिका रही।IMG 20250304 WA1091

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel