वृंदावन घूमने गए बाल विकास अधिकारी के घर चोरों का धाबा : मेन गेट का ताला तोड़कर ले उड़े जेवरात, नगदी

जबलपुर, यशभारत। थाना सिहोरा में महिला बाल विकास विभाग के एक अधिकारी के सूने घर पर चोरों ने धाबा बोलते हुए करीब 30 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त परिवार सहित मथुरा वृंदावन घूमने गया था और जब वापस आया तो घर बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉक टूटा था, जिसमें रखे जेवरात, नगदी गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर, अब सीसीटीव्ही खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार बहादुर सिंह ठाकुर उम्र 60 वर्ष निवासी नया मोहल्ला सिहोरा ने पुलिस को बताया कि वह महिला बाल विकास परियोजना सिहोरा में सहायक गे्रड 2 में कार्यरत है। 5 सितंबर 21 की शाम लगभग 4 बजे टे्रन से परिवार सहित मथुरा वंृदावन दर्शन करने गये थे। सुबह 7 बजे वापस आया तो मेन गेट का ताला टूटा था, अंदर रखी अलमारी का भी लॉक टूटा था, अलमारी में रखी चांदी की पायल, चूडा, बिछडी, पूजा के सिक्के तथा नगदी 10 हजार रूपये एवं गुल्लक में रखे लगभग 10 हजार रूपये गायब थे। चोर सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित 30 हजार रूपये कीमती सामान चुरा ले गया । पुलिस पड़ताल कर रही है।