*वी.यू. – नवागत कुलपति डॉ. मनदीप शर्मा ने कुलपति का पदभार ग्रहण किया।
जबलपुर यश भारत। देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के नये कुलपति डॉ. मनदीप शर्मा जी ने कुलपति का पदभार ग्रहण किया।उनका यह कार्यकाल पांच वर्ष का रहेगा। पूर्व कुलपति प्रो सीता प्रसाद तिवारी जी ने तथा कुलसचिव डॉ श्रीकांत जोशी नवागत कुलपति प्रो मनदीप शर्मा जी का पुष्प गुच्छ तथा शाल श्रीफल से स्वागत किया। कुलपति प्रो मनदीप शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया तथा पूर्व कुलपति प्रो सीता प्रसाद तिवारी जी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और विश्वविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए एक जुट होकर कार्य करने केलिए कहा।
पूर्व कुलपति प्रो सीता प्रसाद तिवारी जी ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को संक्षिप्त में बताया।
इस स्वागत के मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त पदाधिकारीगणो ने अपना संक्षिप्त परिचय दिया। जिनमें कुलसचिव डॉ श्रीकांत जोशी ,संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ जी पी लखानी, संचालक शिक्षण डॉ मधु स्वामी ,संचालक प्रक्षेत्र डॉ एसएस तोमर, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज डॉआरके शर्मा, संचालक विस्तार सेवाएं डॉ सुनील नायक, अधिष्ठाता मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय डॉ एसके महाजन , अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ आदित्य मिश्रा संचालक वाइल्डलाइफ डॉ शोभा जवारे , संपदा अधिकारी डॉ कारमोरे, संचालक बायोटेक्नोलॉजी डॉ ए पी सिंह, संचालक पत्रौपाधि डॉ बी राय, डॉ जी डी दास,डॉ एस घोष, सहायक कुल सचिव डॉ रामकिंकर मिश्रा तथा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ सोना दुबे उपस्थित रहे।