वीयू में प्रशासनिक सर्जरी: महू के मुकेश को जबलपुर में अधिष्ठाता की कमान कुलसचिव को दो प्रभार से मुक्त किया गया

जबलपुर, यशभारत। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में बड़े स्तर से प्रशासनिक सर्जरी होने से हड़कंप मच गया है। सितंबर माह से खाली पड़े डीन पद की जिम्मेदारी महू महाविद्यालय के डॉ. मुकेश कुमार मेहता को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि पशु पोषण विभाग के प्रमुख डॉ . आर . के . जैन को महू महाविद्यालय का डीन बनाया गया है। वीयू में अचानक से हुई प्रशासनिक सर्जरी को लेकर तरह-तरह की चर्चाए हैं। हालांकि विवि अधिकारियों का कहना है कि कुलसचिव के 4 विभागों की जिम्मेदारी थी इसलिए उनका भार कम करने के लिए फेरबदल किया गया है।
वेटरनरी कुलसचिव एसके तिवारी ने बताया कि नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के अंर्तगत प्रशाशिनक फेरबदल किया गया जिसके तहत पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय महू के अधिष्ठाता डॉ . मुकेश कुमार मेहता को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के अधिष्ठाता संकाय का कार्य भार सौंपा गया । उनके स्थान पर पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय महू के पशु पोषण विभाग के प्रमुख डॉ . आर . के . जैन को अधिष्ठाता पशु चिकित्सा महाविद्यालय महू का कार्य भार सौंपा गया है ।
डॉ . आर . के . बघेरवाल को दिया प्राध्यापक एनिमल न्यूट्रिशन विभाग
इसी कड़ी में डॉ . आर . के . बघेरवाल , प्राध्यापक एनिमल न्यूट्रिशन विभाग पशु चिकित्सा पशु पालन महाविद्यालय महू को संचालक वेटरनरी पॉलिटेक्निक नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर का कार्यभार सौंपा गया। , डॉ . एस . के . कारमोरे प्राध्यापक वेटरनरी एनाटॉमी विभाग पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय रीवा को संपदा अधिकारी नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर का दायित्व सौंपा गया। , इसी क्रम में डॉक्टर बी.पी. शुक्ला प्राध्यापक एवं विभाग अध्यक्ष वेटरनरी सर्जरी एंड रेडियोलॉजी विभाग , पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय महू को संचालक क्लिनिक्स नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर का दायित्व सौंपा गया । डॉ . गिरधारी दास प्राध्यापक वेटरनरी पैरासाइटोलॉजी विभाग पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति सहित संचालक शिक्षण नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर का दायित्व सौंपा गया है ।
कुलसचिव का भार कम किया
बताया जा रहा है कि कुलसचिव डॉ.श्रीकांत जोशी के पास रजिस्टार, डीन, डीआई और विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी थी। 4 विभागों की जिम्मेदारी होने के कारण कुलसचिव का प्रशासनिक कामकाज पटरी से उतर रहा था। कुलसचिव से डीआर्ई की जिम्मेदारी लेते हुए डॉ . गिरधारी दास को कमान सौंपी गई है। मालूम हो कि सितंबर माह में डीन पद से डॉ. रमेश प्रताप बघेल रिटायर हो गए थे तब से डीन की जिम्मेदारी कुलसचिव संभाल रहे थे।