देश

विहिप की दो दिवसीय प्रांत बैठक में संगठन विस्तार के साथ खण्ड और ग्राम स्तर तक कार्य करने की बनी योजना, नई घोषणाएं भी

विहिप की दो दिवसीय प्रांत बैठक

कटनी, यशभारत। विश्वहिन्दू परिषद महाकौशल प्रांत की दो दिवसीय प्रांत बैठक 8, 9 मार्च को जबलपुर विभाग के सिहोरा में सम्पन्न हुई। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद भोपाल क्षेत्र के अधिकारी जुगराजधर जी पूरे समय मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता परम पूज्य संत स्वामी ब्रह्मानंद एवं प्रांत अध्यक्ष सुनील भागचंदानी ने की। दो दिवसीय बैठक में कुल 9 सत्र हुए, जिसमें पिछले दिनों प्रयागराज में संपन्न हुई केंद्रीय बैठक के विषय, केंद्रीय प्रस्तावों का वाचन किया गया। श्रेणीश: और विभागस: बैठक के माध्यम से, संगठन विस्तार, दृढ़ीकरण, खण्ड स्तर और ग्राम तक कार्य, पहुंचने की योजना बनी। देश, धर्म, और समाज विरोधी शक्तियों के कुत्सित षडयंत्र के विरुद्ध, ग्राम-ग्राम तक जन जागरण के माध्यम से, जिहाद एवं धर्मान्तरण कराने वाले विधर्मियो को रोकने व इस धर्म युद्ध में उनको परास्त करने, सचेत करने की, विस्तृत योजना बनी।
विहिप, केंद्र सरकार से हिन्दू मंदिरों के स्वामित्व का अधिकार, हिन्दू संस्थाओं को देने के लिए लगातार प्रयासरत है। कार्य विस्तार, समाज का वैचारिक प्रबोधन, समाज के वंचित वर्गों के लिए सेवा कार्य, मतांतरण, लव जिहाद, गौहत्या एवं गौ तस्करी जैसे विषयों पर निर्णय एवं चर्चा हुई। आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गईं। बैठक में आज जनसंख्या नियंत्रण के विषय में विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में प्रांत मंत्री उमेश माधव मिश्र, प्रांत संगठन मंत्री जीतेंद्र बर्मा, सह मंत्रियों (प्रदीप गुप्ता एवं राजबहादुर जायसवाल) सहित क्षेत्र, प्रांत, विभाग एवं 34 जिले के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, पूर्णकालिक सम्मिलित हुए। कुल अपेक्षित 294 में से 254 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आगामी बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी एवं परिषद शिक्षा वर्ग, प्रशिक्षण की योजना भी तय हुई l बैठक में संगठन कार्य को गति देने के उद्देश्य से कुछ नवीन घोषणाएं की गईं। जिसमें प्रान्त उपाध्यक्ष अभियंता सुरेश टेकाम , सीमा सिंह (सह प्रान्त संयोजिका) मातृशक्ति सहित अन्य घोषणायें हुई।IMG 20250311 WA0381

IMG 20250311 WA0386 IMG 20250311 WA0387 IMG 20250311 WA0379 IMG 20250311 WA0380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App