विश्व उच्च रक्तचाप दिवस : मेडिसिन विभाग ने विशेष जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

रीवा lविश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा के मेडिसिन विभाग द्वारा एक विशेष जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आउटडोर मरीज विभाग (ओपीडी) में आने वाले सभी मरीजों एवं उनके साथ आए परिजनों का रक्तचाप मापा गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन में उच्च रक्तचाप (Hypertension) के प्रति जागरूकता बढ़ाना, इसके दुष्प्रभावों की जानकारी देना तथा समय रहते निदान व उपचार को बढ़ावा देना था। रक्तचाप की जांच के दौरान जिन व्यक्तियों का रक्तचाप सामान्य सीमा से अधिक पाया गया, उन्हें चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। साथ ही, उन्हें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव प्रबंधन तथा नशामुक्त जीवनशैली अपनाने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज इंदुरकर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा:
“उच्च रक्तचाप एक साइलेंट किलर है, जो बिना लक्षण के शरीर को अंदर ही अंदर क्षति पहुँचाता है। यदि समय रहते इसकी पहचान व उपचार न हो तो यह हृदयाघात, पक्षाघात व किडनी फेलियर जैसी घातक बीमारियों का कारण बन सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को 30 वर्ष की उम्र के बाद नियमित रूप से बीपी की जांच करानी चाहिए और संतुलित जीवनशैली अपनानी चाहिए।”
इस विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज इंदुरकर द्वारा किया गया। उनके साथ विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों – डॉ. पी. के. बघेल, डॉ. अनुराग चौरसिया, डॉ. एम. एच. उस्मानी, डॉ. हरिओम गुप्ता, डॉ. उमेश प्रताप सिंह, डॉ. प्रदीप निगम, डॉ. रवि प्रकाश पांडेय, डॉ महेंद्र तिलकर ,डॉ. बीरभान सिंह, डॉ. के. डी. सिंह, डॉ. करण सरन कपूर, डॉ. केशव सिंह, डॉ. अदिति, डॉ. बालेंद्र शेखर दीपांकर तथा सभी अन्य चिकित्सकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सा विद्यार्थियों एवं नर्सिंग स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उपस्थित मरीजों एवं परिजनों ने इस स्वास्थ्य सेवा की सराहना की और नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने का संकल्प लिया।