विवाह के 4 वर्ष बाद दहेज में चाहिए 1 लाख रुपये : मारपीट कर पीडि़ता को घर से धक्के मारकर निकाला, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग में शादी के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी ससुराल पक्ष की दहेज की भूख शांत नहीं हुई। जिसके बाद पति और ससुराल पक्ष ने दहेज में एक लाख की मांग करते हुए मारपीट कर पीडि़ता को मायके भगा दिया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने
मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय पीडि़ता निवासी घमापुर ने बताया कि उसका विवाह 2018 को अनमोल कोहली से हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था । शादी के एक वर्ष के बाद पति छोटी छोटी बातों पर नशा कर विवाद कर मारपीट करने लगा और लगातार 50 हजार कभी 1 लाख रूपये की मांग करने लगा। इसी बात पर ससुराल पक्ष भी मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे, मांग पूरी न होने पर कुछ दिन बाद पति उसके साथ मारपीट करने लगा एवं ससुराल वाले परेशान करने लगे और उससे पैसों की मांग करने लगे। जब डिमांड पूरी नहीं हुई तो मायके में छोड़ दिआ। पुलिस ने आरोपी पति अनमोल कोहली, ससुर सत्यपाल कोहली, सास कविता कोहली, देवर रचित कोहली के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।