जबलपुरमध्य प्रदेश
विवाद करने से मना किया तो सिर में पटक दिया पत्थर : आरोपी फरार, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। रांझी के मानेगांव में दुकान में बहस करने से मना करना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब बदमाश ने जमकर गालीगलौच कर सिर में पत्थर पटक दिया और मौके से फरार हो गया। आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया, वहीं प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सरजू कोल 25 वर्ष निवासी मानेगॉव ने बताया कि उसके घर के पास गन्ने की दुकान लगी थी । दुकान में एक ग्राहक विवाद कर रहा, जिससे उसने घर के गेट के पास विवाद करने से मना करते हुये आगे जाने के लिये कहा, तभी पास ही खडा गिंदू कोल उसके साथ गालीगलौज करने लगा। उसने विरोध किया तो गिंदू कोल ने पत्थर से उसके सिर पर हमला कर दिया तथा जान से खत्म करने की धमकी देते हुये भाग गया।