कटनीमध्य प्रदेश

विलायतकला में कल से थी दहशत, हाथी के बच्चे का किया गया रेस्क्यू, बांधवगढ़ ले जाया गया

कटनी। जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र विलायतकला में कल सुबह से एक हाथी का डेढ़ साल का बच्चा देखे जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था। आज बांधवगढ़ और कटनी के वन अमले ने मौके पर पहुंच कर सफल रेस्क्यू कर हाथी के बच्चे को पकड़ा। बच्चे को कंट्रोल करने के लिए ट्रेंकुलाइज कर उसे बांधवगढ़ ले जाया गया।

इनका कहना है

– वन विभाग के डायरेक्टर अमित दुबे ने बताया कि कल बांधवगढ़ नेशनल पार्क से भटक कर एक हाथी का बच्चा कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र बिलायतकला गुड़ाकला ग्राम के खेते में पहुंच गया था जिसके रेस्क्यू के लिए कल से ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क की वन विभाग की टीम कटनी वन विभाग की टीम के साथ हाथी को पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू किया जा रहा था। आज बांधवगढ़ नेशनल पार्क से 4 हाथियों को बुलवाया गया और हाथियों को देख खुद का खुद हाथी का बच्चा पास आ गया और उसे कंट्रोल करने के लिए ट्रेंकुलाइज कर गाड़ी में चढ़ा नेशनल पार्क ले जाया गया है। साथ ही यह भी बताया की बांधवगढ़ में मरे हाथियों के साथ हाथी का बच्चा रहता था और उनसे से ही बिछड़ गया था और वह कटनी के बांधवगढ़ वन परिक्षेत्र पहुंच गया था। फसलों का भी नुकसान हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों का श्वसन दिया गया है कि आपकी फसल का पटवारी नाप कर उसका भुगतान किया जाएगा।Screenshot 20241106 184529 WhatsApp2

Screenshot 20241106 184524 WhatsApp3 Screenshot 20241106 184540 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel