जबलपुरमध्य प्रदेश

विधायक शैलेंद्र जैन की पहल पर सागर में अग्रणी महाविद्यालय के 15 वेतनभोगी कर्मचारी स्‍थाईकर्मी घोषित हुए

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

सागर यशभारत (संभागीय ब्यूरो) शासकीय कला एवं वाणिज्‍य अग्रणी महाविद्यालय सागर में कार्यरत 15 वेतनभोगी कर्मचारीयों को विधायक शैलेंद्र जैन की पहल पर स्‍थाईकर्मी घोषित किया गया है। यह घोषणा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव दुबे ने महाविद्यालय स्‍तर पर गठित समिति की अनुशंसा पर की है।

मध्यप्रदेश शासन की नीति के अनुसार शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के प्राचार्य डॉ संजीव दुबे ने 1 सितम्‍बर 2016 की स्थिति में महाविद्यालय में कार्यरत 15 दैनिक वेतनभाेगी कर्मचारियों को आदेश जारी कर स्‍थाईकर्मी घोषित किया है।

 

स्‍थाईकर्मी घोषित किए गए कर्मचारी 1996 से 2016 के मध्‍य कार्यरत है जो शासन द्वारा जारी आदेश के तहत स्‍थाईकर्मी के लिए पात्र थे। स्‍थाईकर्मी घोषित किए जाने पर सभी कर्मचारियों ने विधायक शैलेंद्र जैन के साथ ही संस्‍था प्राचार्य डॉ संजीव दुबे एवं अनुशंसा समिति सदस्‍यो डॉ इमराना सिद्दीकी, डॉ प्रतिभा जैन तथा प्रवीण कुमार पाण्‍डेय का शॉल श्रीफल एवं पुष्‍प गुच्‍छ से अभिनंदन कर उनका आभार जताया है।

 

स्‍थाईकर्मी घोषित करने के पहले महाविद्यालय स्‍तर पर गठित उक्त समिति ने सभी कर्मचारियों के संबंधित दस्‍तावेजों की सूक्ष्‍मता से जॉच कर प्राचार्य के समक्ष अपना प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया था। जिसके आधार पर देवेन्‍द्र टंडन, हरिनारायण व्‍यास, लक्ष्‍मी मिश्रा, खूबसिह लोधी, कंचन पाण्‍डेय,भगवत प्रसाद, संजीव खटीक, मुरारी मिश्रा, जगदीश कोष्‍टी, अशीष पटैल, सुरेन्‍द्र प्रजापति, निजाम सिंह लोधी, रधुवीर, प्रवीण, एवं संगीता बाल्‍मीकि को स्‍थाईकर्मी घोषित किया गया है। स्‍वागत कार्यक्रम के दौरान शैलेन्‍द्र शर्मा, बीडी कोष्‍टी, ब्रजेश यादव एवं स्‍टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button