विधायक विश्नोई ने उत्सवी माहौल में पाटन जनपद पंचायत के ग्राम मुड़िया में कराया 40 हितग्राहियों का गृह प्रवेश.

जबलपुर – धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर पाटन के विधायक श्री अजय विश्नोई ने आज जनपद पंचायत पाटन की ग्राम पंचायत खमोद के 40 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बने उनके घरों में पूरे विधि विधान के साथ गृह प्रवेश कराया । इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से हितग्राहियों को उपहार भी प्रदान किये ।
गृह प्रवेश का यह कार्यक्रम खमोद ग्राम पंचायत के ग्राम मुड़िया में आयोजित किया गया था । उत्सवी माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सभी आवासों की फूलों, रंगोली, तोरण और केले के पत्तों से साज-सज्जा भी की गई है । पक्का घर मिलने की खुशी हितग्राहियों के चेहरे पर अलग दिखाई दे रही है ।
धनतेरस पर गृह प्रवेशम के कार्यक्रम जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जा रहे हैं । कार्यक्रम के तहत जबलपुर जिले में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के करीब 12 हजार 500 हितग्राहियों का उनके नये आवासों में प्रवेश कराया जायेगा । दोपहर 3 बजे ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर आयोजित किये जा रहे इन कार्यक्रमों में सतना में आयोजित गृह प्रवेशम के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी होगा । राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल जुड़ेंगे तथा प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक अप्रैल 2022 के बाद पूर्ण हुये आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश करायेंगे ।