विधायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सहजपुर में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक.
31 मई तक गांव को कोरोना मुक्त करने का लिया संकल्प.

जबलपुर – जिले की जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम सहजपुर में ग्राम स्तरीय क्राइसिस मेंजमेंट समिति की बैठक आज विधायक संजय यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में एसडीए शहपुरा कलावती ब्यारे, जनपद पंचायत के सीईओ प्रभाष घनघोरिया, तहसीलदार गौरव पांडे, ग्राम स्तरीय समिति के सदस्य पारस जैन, नितिन अग्रवाल, जीवन लाल तथा अन्य सभी समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुये । एसडीएम शहपुरा श्रीमती कलावती व्यारे के अनुसार ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सहजपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि बैठक के बाद विधायक श्री यादव ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीज़ों के घर पहुँचकर उनके स्वास्थ जानकारी ली तथा सम्पूर्ण ग्राम पंचायत का भ्रमण कर ग्राम वासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु घर में रहने, मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया गया । इस अवसर पर आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं गांव के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा सहजपुर को 31 मई के पहले से कोरोना मुक्त करने का संकल्प लिया गया ।