विधानसभा घेराव के मुद्दे पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक कल 4 बजे : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी व सह प्रभारी मौजूद रहेंगे

यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ आगामी 16 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर भोपाल में आयोजित होने जा रहे विधानसभा घेराव की तैयारियों को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक कल मंगलवार 10 दिसंबर को शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में आमंत्रित की गई है।जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के जिला शहर प्रभारी पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुखेंद्र सिंह बना तथा सह प्रभारी प्रदेश कांग्रेस सहसचिव सुनील बोरसे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
16 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर आयोजित विधानसभा घेराव एवं संरचनात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित उक्त बैठक में पूर्व सांसद- विधायक, लोकसभा- विधानसभा प्रत्याशी, प्रबंध समिति के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, मंडलम, सेक्टर के पदाधिकारी एवं अन्य कांग्रेसजन सादर आमंत्रित किए गए हैं।