विद्वान पंडित विजय शंकर मेहता के संगीतमय प्रवचन 23 एवं 24 को होटल अरिंदम में
कटनी। प्रसिद्ध विद्वान, आध्यात्मिक विचारक एवं जीवन की राह के नियमित स्तंभ लेखक पंडित विजय शंकर मेहता के वर्तमान समाज एवं परिवार के टूटते बिखरते संबंधों की पुनर्स्थापना के लिए संगीत में द्वि दिवसीय प्रवचन का भव्य आयोजन 23 एवं 24 अगस्त 20 24 को होटल अरिन्दम में संध्या 3:30 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित है। उल्लेखनीय है, कि प्रथम दिवस 23 अगस्त को रिश्तों के राम प्रसंग में श्री राम चरित्र और परिवार प्रबंधन पर तथा द्वितीय दिवस 24 अगस्त को श्री राम जी से रिश्ता प्रसंग पर श्री हनुमान चरित्र एवं परिवार प्रबंधन पर परम श्रद्धेय पंडित मेहता जी समसामयिक अद्भुत प्रवचन देंगे। यहां यह भी उल्लेखनीय है, कि यह आयोजन नगर के सुपरिचित संगठन कटनी सत्संग सेवा समिति एवं नवगठित युवा सत्संग मंच के संयोजन में आयोजित हो रहा है, तदनुसार आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही तैयारियां पूर्णता की ओर हैं। समिति सदस्यों ने इस भव्य और दिव्य आयोजन में सभी श्रद्धालु भक्तों से सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित सत्संग का लाभ लेने की अपील की है।