जबलपुरमध्य प्रदेश
विद्यालय के पास चल रहा था मदिरालय : फिर महिलाओं ने किया ऐसा काम की देखते रह गए लोग….

जबलपुर यश भारत ।शराब भट्ठी के नुमांइदों द्वारा किस तरह से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है इसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत कुशली कॉलोनी में विद्यालय के पास उस समय देखने को मिला जब दर्जनों महिलाएं एक शराब माफिया के घर दबिश देकर उन्होंने जमकर हंगामा किया और मामला पुलिस तक पहुंच गया चल रहा था अवैध मदिरालय जहां पर लोगों को शराब मुहैया कराई जा रही थी ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुशली के महिलाओं द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले स्थानों पर दबिश दी गई ग्राम की महिलाओं के मन में भी अपने पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री पर बंदिश लगाने की योजना बनाई थी
और अवैध रूप से संचालित शराब बिक्री के स्थान की ओर रूख किया व देशी शराब पकडऩे में सफलता हासिल की।
बाद में कटंगी पुलिस को जानकारी लगते हैं वह मौके पर पहुंची और महिलाओं को आक्रोश को देखते हुए शराब माफिया के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई यहां यह बताना लाजमी होगा कि महिलाएं अपने ग्राम पंचायतों के हो रहे अवैध शराब बिक्री से काफी परेशान थे तथा बड़ों के साथ बच्चे भी शराब नशा के आदी होने लगे हैं। इससे निजात पाने के लिए महिलाओं द्वारा अवैध शराब बिक्री को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया अब देखना यह होगा कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर उठाया गया कदम आगे भी जारी रहेगा या फिर यहीं पर इतिश्री हो जाएगी।