जबलपुरमध्य प्रदेश
विजय नगर में 8 जुआरियों से 60 हजार रुपये जब्त : अड्डे पर पुलिस को देखकर भागे आरोपी

जबलपुर, यशभारत। विजय नगर में जुआ फड़ संचालित हो रहे है। जिसकी बानकी उस वक्त देखने मिली जब पुलिस ने घेराबंदी कर आठ जुआरियों को दबोच लिय। जिनके कब्जे से करीब साठ हजार रूपये जब्त किये गये है।
थाना प्रभारी श्रीमति संदीपिका ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली कि शक्ति भोग चौक के पीछे वाली गली में फड लग हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर विनय भुर्रक निवासी विजयनगर, सुरेन्द्र श्रीवास्तव निवासी बड़ी उखरी , प्रदीप पटैल निवासी एसबीआई कालोनी , अनुज पटैल निवासी कोतवाली, शैलेन्द्र मिश्रा निवासी संगम कालोनी, मनीष यादव निवासी कोतवाली ,अभिषेक पटैल निवासी कोतवाली को गिरफ्तार कर, 59 हजार 240 रूपये जब्त कर, कार्रवाई की गई।