देश

विजयराघवगढ़ क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों का कलेक्टर ने किया दौरा, सेवा पखवाड़ा अभियान का लिया जायजा

कटनी, यशभारत । सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों और अन्‍य शासकीय योजनाओं के मैदानी क्रियान्‍वयन की स्थिति जानने के लिए कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने बुधवार को विजयराघवगढ़ क्षेत्र के आधा दर्जन स्‍थलों का भ्रमण किया। उन्‍होंने स्‍वयं विजयराघवगढ़ सिविल अस्‍पताल के साफ-सफाई कार्य में श्रम‍दान किया और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत यहां और नगर परिषद कैमोर के नमो पार्क में आम का पौधा रोपा। इस दौरान एसडीएम विजयराघवगढ़ विवेक गुप्‍ता, अतिरिक्‍त सीईओ अनुराग मोदी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विमल चौरसिया, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह, सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण वनश्री कुर्वेती, परियोजना क्रियान्‍वयन इकाई के कार्यपालन यंत्री एमके पोनीकर, जिला शिक्षा अधिकारी एस एस मरावी, एडीपीसी अभय जैन सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

कैसे आना हुआ दादा…

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने ग्राम पंचायत देवरा कला में धान पंजीयन केन्‍द्र और खाद वितरण केन्‍द्र का औचक निरीक्षण किया। यहां पंजीयन कराने पहुंचे ग्राम संगवारा के करीब 65 वर्षीय किसान बिहारीलाल पटेल से कलेक्‍टर श्री तिवारी ने अकस्मात पूछा- दादा कैसे आना हुआ, कितनी एकड़ जमीन है, कितने एकड़ में धान की बोनी हुई, प्रति एकड़ कितनी उपज हो रही है, धान के लिए पंजीयन कराने में कहीं कोई दिक्कत तो नहीं हुई। तब बिहारी पटेल ने कलेक्‍टर को बताया कि उन्‍हें पंजीयन कराने में कहीं कोई दिक्‍कत नहीं हुई। उनके खेत में एक एकड़ में करीब 10 क्विंटल धान की उपज होती है। बताया गया कि देवराकला धान पंजीयन केन्‍द्र में अब तक 332 किसानों के पंजीयन हो गये हैं। कलेक्‍टर ने मौके पर मौजूद ऑपरेटर वैभव सोनी से पूछा कि पंजीयन करने के लिए क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज लगते हैं जिस पर कंम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर ने समाधान कारक जवाब दे दिया। यहां ग्रामीणों ने देवरा कला तालाब की मेढ़ में कतिपय लोगों के अतिक्रमण होने की जानकारी कलेक्‍टर को दी, जिस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे तहसीलदार को भेजकर मौका मुआयना करायें।

उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र देवराकला में कलेक्‍टर ने ‘स्‍वस्‍थ्य नारी, सशक्‍त परिवार’ अभियान के तहत आयोजित शिविर में पहुँचकर यहां पंजीकृत गर्भवती महिलाओं और हाईरिस्‍क गर्भवती महिलाओं की जानकारी प्राप्‍त किया और टीबी की बीमारी से पीडि़त मरीजों को पोषण आहार किट प्रदान किया। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने सुंदरनगर आंगनबाड़ी केन्‍द्र में पहुँचकर यहां के बच्‍चों से एबीसीडी और गिनती पूछा जिस पर महक ने पूरी एबीसीडी सुनाया और खुशी ने 1 से 20 तक की गिनती सुनाया। जिस पर कलेक्‍टर ने दोनों बालिकाओं को शाबाशी दी। कलेक्‍टर ने यहां मध्‍यम कुपोषित और अति गंभीर कुपोषित बच्‍चों को पोषण आहार किट प्रदा‍न किया। साथ ही आंगनबाड़ी में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं एवं बच्‍चों के खानपान और खाद्य प्रबंधन, पोषण अभियान की प्रदर्शनी लगाई गई थी।

सिविल अस्‍पताल का निरीक्षण

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने विजयराघवगढ़ के राजा सरयू प्रसाद सिंह मेमोरियल शासकीय चिकित्‍सालय सिविल अस्‍पताल के पोषण पुनर्वास केन्‍द्र, बाह्य रोगी कक्ष, गायनिक वार्ड आदि का औचक निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। यहां अस्‍पताल परिसर के बाहर साफ-सफाई कर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने श्रमदान किया और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आम के पौधे का रोपण किया।

बड़े होकर क्या बनोंगे…..

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने शासकीय कन्‍या हाई स्‍कूल विजयराघवगढ़ के कक्षा 9 और 10 में पहुँचकर पठन-पाठन गतिविधि का अवलोकन किया और छात्राओं से पूछा कैसी पढ़ाई होती है, पढ़-लिखकर क्‍या बनोगी। कलेक्‍टर जब नवीं कक्षा की क्‍लास में पहुँचे तो यहां संतुलित आहार और कक्षा 10वीं में छात्राओं को संस्‍कृत पढ़ाया जा रहा था। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने विजयराघवगढ़ स्थित बालक और कन्‍या छात्रावासों का भी निरीक्षण किया। कलेक्‍टर ने शासकीय प्राथमिक शाला देवरी मझगवां का भी औचक निरीक्षण किया और बच्‍चों से संवाद कर प्रश्‍न पूछे जिसका बच्‍चों ने जवाब दे दिया। उन्‍होंने गणवेश और पुस्‍तक मिलने की जानकारी भी बच्‍चों से प्राप्‍त की। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने विजयराघवगढ़ तहसीलदार कोर्ट का भी निरीक्षण किया। यहां उन्‍होंने लंबित राजस्‍व प्रकरणों के त्‍वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने बुधवार को ग्राम पंचायत कारीतलाई में 38 करोड़ 2 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन संदीपनी विद्यालय (सीएम राईज स्कूल) के भवन का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री तिवारी ने सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण एजेंसी परियोजना क्रियान्वयन इकाई को निर्देशित किया कि तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्माणाधीन स्कूल भवन 3 मंजिला है। स्कूल में सभी जरूरी अत्याधुनिक सुविधाएं छात्र-छात्राओं को मुहैया कराईं जायेगी। बताया गया कि स्कूल परिसर में ही बस पार्किंग, साइकल पार्किंग और कार पार्किंग के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था मौजूद है। इसके अलावा स्कूल परिसर में खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध है जिसमें छात्रों के फुटबाल, बास्केटबाल और बॉलीबाल खेलने की सुवधा मौजूद रहेगी।FB IMG 1758724955410 FB IMG 1758724934006 FB IMG 1758724938529 FB IMG 1758724949698

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button