
रायपुर
विक्षिप्त युवक द्वारा घर के सामने खड़ी तीन कारों को आग लगाये जाने की प्रकाश में आयी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि लॉक डउान के चलते तिल्दा में लोगों ने अपने घर के सामने कारों को खड़ा किया हुआ था। शनिवार की रात में विक्षिप्त युवक द्वारा कार में आग लगाये जाने से तीन कारें पूरी तरह से जलकर खाक को हो गई।