विक्टोरिया पहुंचे कलेक्टर ने कहा वेरियंट का सामना करने पूरी तैयारी जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांटों का किया निरीक्षण

जबलपुर, यशभारत। अफ्रीकी देशों में कोराना वायरस के नये वेरियंट भले ही मिले हो लेकिन जबलपुर में इसकी पूरी तैयारी है। नए वेरियंट का सामना करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। यह बात कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिला अस्पताल विक्टोरिया के निरीक्षण के दौरान कही। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांटों का दौरा कर स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से तैयारियों को लेकर चर्चा की। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शशिकांत सोनी, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया, सिविल सर्जन डॉ आर के चौधरी भी मौजूद थे । इस अवसर पर कलेक्टर शर्मा ने नये वेरियंट की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आने की बताई जा रही आशंका के मद्देनजर जिला अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी भी ली । इस दौरान बताया गया कि जिला अस्पताल में स्थापित किये गये 500 और 570 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट अपनी अपनी पूरी कैपेसिटी पर काम करने में सक्षम हैं । दोनों ऑक्सीजन प्लांट से जिला अस्पताल का आईसीयू वाडज़् सहित सभी वार्डो को कनेक्ट किया गया है।
