
भोपाल। सरकार की विकास यात्रा के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को 19 फरवरी को भोपाल बुलाया है। 5 फरवरी से 25 फरवरी तक सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में विकास यात्राओं में जनता के साथ संवाद कर रहे हैं। इस बीच अचानक उन्हें भोपाल आने की सूचना भेजी गई है। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने 27 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले रणनीति तैयार करने के लिए मंत्रियों को बुलाया है, लेकिन दूसरी तरफ सियासी गलियारों में अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के पौधरोपण अभियान के दो साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में सभी मंत्रियों को इस अभियान का हिस्सा बनाने के लिए बुलाया गया है। सीएम हाउस से मंत्रियों को जो सूचना भेजी गई है, उसमें मंत्रियों को सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक भोपाल में रहने को कहा गया है। इससे माना जा रहा है कि सरकार बजट सत्र से पहले मंत्रियों के साथ सत्र की रणनीति तैयार करेगी। उधर, यह भी कहा जा रहा है कि आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी। इसके बाद अचानक मंत्रियों को भोपाल बुलाने का फरमान जारी किया गया है।